देहरा- आशीष कुमार
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अक्षय सिंह डडवाल ने कहा है कि देहरा से लंज को जाने वाली बस जो कि बाया भटोली फकोरियां जाती थी वह अपने निर्धारित रूट पर नहीं चल रही है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी दिक्कत आ रही है। यह बस लगभग 5:15 बजे देहरा से चलकर 6:00 बजे भटोली फकोरियां पहुंचती थी । जिसमें लगभग सभी सरकारी कर्मचारी रोजाना सफर किया करते थे इसके ना आने से उनको समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इसकी वजह से झकलेहङ ,इंदिरा कॉलोनी, बंगोली, रोड डिब्बर और भटोली फकोरियां आधी के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं और बुजुर्गों पैदल चलने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
प्रशासन को इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए और बस के रूट को तत्काल प्रभाव से परिवर्तित कर कर बया भटोली करना चाहिए ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके। अन्यथा विभाग को कोई अन्य सरकारी बस का उस समय के दौरान इंतजाम किया जाए ताकि लोगों को विकल्प मिल सके।