व्यूरो रिपोर्ट
विश्व बैट लैंड पौंग झील में वन्य प्राणी विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए दो मोटर बोट रखी गई है, उनमें से एक मोटर बोट तो खराब हो चुकी है, जबकि एक मोटर बोट पर्यटकों के लिए पर्याप्त नहीं है। पर्यटकों को जो मोटर बोट चालक घुमाने के लिए ले जाते हैं, न तो उनके पास मोटर बोट चलाने का लाइसेंस है, जबकि उन्हें ट्रेनिंग अवश्य दी गई है और वह एक ट्रेंड मोटर बोट चालक हैं। इसी तरह न तो उसका अपना इंश्योरेंस है।
पर्यटकों को झील में ले जाते समय कोई ऐसी दुर्घटना हो जाए, तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा, जबकि बहुत से वीआईपी लोगों के अलावा मंत्री विधायक भी पौंग झील में घूमने के लिए हर रोज आते हैं और मोटर वोट के जरिए झील का लुफ्त उठाते हैं, जबकि पर्यटन विभाग द्वारा कहा गया कि किसी प्रकार की कोई भी इनके पास परमिशन भी नहीं है और पर्यटन विभाग द्वारा एक पत्र भी वन्य प्राणी विभाग को लिखा है।
उधर, सरकार को शीघ्र इस पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी। मोटर बोट के साथ मोटर बोट चालक के पास लाइसेंस भी होना चाहिए और उसका इंश्योरेंस भी होना चाहिए, ताकि सभी तरह के सुरक्षित तरीके से सभी नियमों के तहत यहां पर मोटर बोट चलनी चाहिए।
इतनी संख्या में हर रोज पर्यटक आते हैं कि पर्यटकों को पर्याप्त घूमने के लिए मोटर बोट नहीं मिलती। लंबे समय से कहा जा रहा है कि शीघ्र ही एक आधुनिक मोटर बोट पौंग झील में आने वाली है, लेकिन अब चुनावी वर्ष शुरू हो गया है और कई प्रकार की लुभावने वादे सरकार द्वारा दिए जाएंगे।