सिरमौर- नरेश कुमार राधे
उपमंडल के गोजर के जंगल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक भट्ठी सहित 100 लीटर लाहन नष्ट की। वन विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि भंगानी क्षेत्र के गोजर के जंगल में अवैध शराब बनाने का कार्य बड़े जोरों पर चला हुआ है, जिसके बाद वन विभाग के बी.ओ. हर्षवर्धन, वनरक्षक सचिन, ज्योति, वनकर्मी मोही राम, किशन व बहादुर आदि ने गोजर के जंगल में छापेमारी की।
इस दौरान जंगल में अवैध तरीके से अवैध शराब तैयार की जा रही थी। वन विभाग की टीम ने शराब की भट्ठी सहित 100 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया तथा मौके से फरार हो गए।
उधर, पांवटा साहिब के डी.एफ .ओ. कुणाल अंग्रिश ने बताया कि वन विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।