सिरमौर- नरेश कुमार राधे
नाहन-पांवटा नेशनल हाई-वे पर रविवार दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में नाहन शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला के दो युवकों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक नाहन शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ बॉबी व हरजीत सिंह उर्फ हन्नी जब मोटरसाइकिल पर नाहन-पांवटा साहिब मार्ग पर कटासन देवी के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनास्थल पर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया, परंतु उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान हरजीत सिंह उर्फ हन्नी पुत्र दीप सिंह व गुरप्रीत सिंह उर्फ बॉबी के रूप में हुई है। दोनों युवकों की मौत से नाहन शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में शोक की लहर दौड़ गई है।
बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक आपस में कुछ माह बाद जीजा-साला बनने वाले थे। हन्नी की बहन की शादी बॉबी के साथ तय हुई थी। बताया जा रहा है कि अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिए हैं। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा ने घटना की पुष्टि की है।