किन्नौर- एसपी क्यूलो माथास
किन्नौर जिला के ज्ञाबुग गांव के पंचायत घर के साथ एक तेंदुआ का बच्चा देखा गया है, जिसके चलते ग्रामीण दहशत में आ गए हैं।
ज्ञाबुग गांव के ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों ज्ञाबुग गांव के ऊंचाई वाले इलाकों मे बर्फबारी के चलते जंगली जानवर निचले क्षेत्रों में उतर रहे है।
ऐसे मे यह तेंदुए का बच्चा शायद अपने झुण्ड से बिछड़कर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा है और इस तेंदुए के बच्चे को काफी चोटें भी आई है, जिसके चलते यह घबरा गया है।
ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित भी किया है और फिलहाल पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को पंचायत क्षेत्र जहां पर तेंदुए का जख्मी बच्चा है उस तरफ जाने से सख्त मनाही की है ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो।