ऊना- अमित शर्मा
जिला ऊना में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चिट्टा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला के हरोली उपमंडल में अभी दो दिन पहले ही एक युवक से चिट्टा पकड़ने के बाद ताजा कड़ी में सोमवार रात को अम्ब पुलिस ने थाना के बाहर ही सड़क पर लगाए गए नाके के दौरान चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस ने दो कार सवार युवकों को 3.40 को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपित 24 वर्षीय अक्षय भाटिया निवासी वार्ड नंबर 8 समीप बस स्टैंड हमीरपुर व 23 वर्षीय आशीष गौतम निवासी गोडा वार्ड नंबर 10 हमीरपुर के रहने वाले हैं।
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपितों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को अम्ब पुलिस ने वाहनों की रूटीन चेकिंग के लिए पुलिस थाना के बाहर ही नाका लगाया हुआ था।
रात करीब साढ़े 10 बजे आरोपित युवक अम्ब चौक की तरफ से नादौन की तरफ जा रहे थे। लेकिन थाना के सामने पुलिस नाके को देखकर आरोपित युवक घबरा गए और कार को वापस चौक की तरफ मोड़ने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गाड़ी को तुरंत रोककर काबू कर लिया। इस पर जब पुलिस ने आरोपितों की कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड में पालीथीन में छिपाकर रखा हुआ 3.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा अम्ब पुलिस ने नाके के दौरान दो युवकों को 3.40 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। कार सवार आरोपित युवक हमीरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करके उसने पूछताछ कर रही है कि वे लोग इस चिट्टे की खेप को कहां से लेकर आए थे और इस खेप का क्या करने वाले थे।