ज्वाली- माध्वी पंडित
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली ब्लॉक में नगरोटा सुरिया के समस्त लोकमित्र संचालक संघ ने ज्वाली PWD रेस्ट हाउस मे अपनी कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें राज्य स्तरीय उप प्रधान अजय कुमार तथा जिला स्तरीय प्रधान कुशल कुमार वित्त सचिव प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में समापन हुई।
जिसमें निम्नलिखित व्यक्तियों को विभिन्न पदों के लिए अधिकृत किया गया। जिसमे अमरजीत सिंह प्रधान ,सुभाष चंद राणा उपप्रधान रविदास सचिव, रविंद्र नाथ कोषाध्यक्ष , विजय धीमान सहायक सचिव, चुने गए। और और चुनी गई कमेटी को हार पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर समस्त ब्लॉक नगरोटा सुरिया लोकमत संचालक उपस्थित रहे। कमेटी के प्रधान अमर सिंह ने लोकमित्र संचालकों को आ रही समस्या के बारे में बताया।