ऊना- अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को एक और हादसा हुआ है। ऊना जिले में एक कार के पलटने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसा पुलिस चौकी टाहलीवाल के तहत पालकवाह पर हुआ है।
मृतक की पहचान सौरभ पुत्र चमन लाल निवासी जलग्रां टब्बा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सौरभ निवासी जलग्रां सोमवार रात्रि कार में सवार होकर पालकवाह के समीप से गुजर रहा था। कोविड केयर सेंटर के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में घायल युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।