पालमपुर- बर्फू
युवा सेवा एवं खेल विभाग धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से भवारना ब्लॉक के युवा स्वयंसेवी राजेंद्र कुमार व युवा क्लब धनोटा द्वारा चचियां में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य पर खंड स्तरीय युवा दिवस/ सप्ताह 18 जनवरी 2022 को मनाया गया।
इसमें बतौर मुखातिथि युवा समाजसेवी निस्वार्थ संस्था के संस्थापक कार्तिक शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन की कई प्रेरक घटनाओं का जिक्र अपने भाषण में कर, मौजूद सभी युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की वे नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहकर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करें और मातृभूमि के उद्धार के लिए सदैव तत्पर रहें।
कार्तिक शर्मा ने युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। चचियां में क्रिकेट और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे युवाओं के भीतर खासा जोश देखने को मिला। युवाओं ने निर्धारित प्रतियोगितों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस विशेष उपलक्ष पर क्रिकेट और वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों को स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।