शाहपुर- नितिश पठानियां
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि भतल्ला पंचायत के स्तोबरी के प्रांगण में 31 जनबरी 2016 को kfw प्रोजेक्ट के शुभारंभ के अबसर पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के समक्ष बरनेट घेरा सड़क को बनाने के लिए बरनेट घेरा सड़क को बनाने की मांग को रखा था और स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने तुरंत बरनेट घेरा सड़क को बनाने की मांग को मान कर घेरा बरनेट सड़क बनाने की घोषणा कर दी थी।
उसके तुरंत बाद वन बिभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि इस सड़क का केस बना कर शिमला भेजा जाए।और पूरी प्रकिया के बाद वन बिभाग के अधिकारियों ने फ़ॉरेस्ट क्लेरीन्स के लिए शिमला भेजा। उसके बाद शिमला से वन विभाग के द्वारा 6-06-2016 को बरनेट से घेरा रोड (किमी. 05/030 से 08/135) के निर्माण के लिए एचपीपीडब्ल्यूडी के पक्ष में 1.9835 हेक्टेयर वन भूमि का केस देहरादून को भेजा था।लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार आयी और इस सड़क का काम ठप पड़ गया।
पठानिया ने आरोप लगाया की भाजपा सरकार ने चार साल इस सड़क को बनाने में दिलचस्पी नही दिखाई और स्थानीय विधायिका ओर मंत्री ने इस सड़क के काम को रोके रखा। पठानिया ने कहा कि बरनेट घेरा सड़क के मामले को कई बार जिलाधीश महोदय के माध्यम से धार कंडी के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी सौंपे ।ओर शिमला में जा कर मुख्यमंत्री जयराम से मिलकर बरनेट घेरा सड़क मामले को उठाया था।
पठानिया ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस सड़क को बनाने के लिए प्रयास किये थे। आज उसी प्रयासों के रंग से वन बिभाग की स्वीकृति मिली है । आज सच सामने आया जो लोग कहते थे कि बरनेट घेरा सड़क के मामले में कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ बोल कर जनता को गुमराह कर रहे है। लेकिन आज जो स्वीकृति इस सड़क की मिली है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने ही इस सड़क की स्वीकृति के लिए फ़ॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए केस भेजा था तभी ये आज स्वीकृति मिली है। अगर ये केस नही भेजा होता तो इस सड़क की स्वीकृति ही नही मिलती।
पठानिया ने कहा कि स्थानीय बिद्यायिका ओर मंत्री का चार सालों में इस सड़क को बनाने के लिए कोई प्रयास ही नही हुए है। पठानिया ने कहा कि इसी महीने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर धर्मशाला आ रहे है। धारकंडी के पंचायत प्रतिनिधियों ओर युवाओं के साथ मुख्यमंत्री महोदय से मिल कर मांग की जाएगी कि जल्द से जल्द धन राशी लोकनिर्माण बिभाग को बरनेट घेरा सड़क के लिए उपलब्ध करवाए ओर इस सड़क का काम शुरू करवाया जाए।