बीएसएनएल की केबल चोरी मामले में कबाड़ी समेत 3 गिरफ्तार

--Advertisement--

बिलासपुर- सुभाष चंदेल

भारत संचार निगम लिमिटेड की केबल चोरी मामले में पुलिस ने एक कबाड़ी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार भारतीय दूरसंचार विभाग के जेटीओ रणजीत सिंह ने पिपलेश्वर मंदिर नजदीक बस स्टैंड, नगर परिषद रैस्ट हाऊस व उपनिदेशक शिक्षा विभाग के पास केबल चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने थाना सदर बिलासपुर ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। जांच के दौरान पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी मनोज कुमार ने एक व्यक्ति मनोहर लाल पुत्र लघुराम निवासी झोपडियां, डियारा सैक्टर व वार्ड-8 को पूछताछ के लिए बुलाया।पुलिस ने जब उससे कड़ी पूछताछ की तो बताया कि उसने 2 स्थानीय युवकों आदित्य उर्फ पंकू व योगेश कुमार निवासी डियारा सैक्टर से तांबे की तारें खरीदी हैं।

मनोहर लाल से बरामद तांबे की तारें कुल 2.526 किलो ग्राम वजनी पाई गईं जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसएनएल केबल चोरी के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने कहा कि केबल चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...