चम्बा- भूषण गुरुंग
आज ककीरा स्कूल के प्रागण मे आज हिमालयन फुटबाल क्लब की और से रखे गए तीसरे दिन के फाइनल मैच मे बतौर मुख्यातिथि के रूप मे बकलोह गोरखा कल्यान बोर्ड के अध्यक्ष मेजर संतीश गुरूंग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि के स्कूल ग्राउंड में पहुचते ही फुटबॉल खिलाड़ियों पुष्प देकर जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद हिमालयन फुटबॉल क्लब के औरगनाईजर परविंदर गुरूंग के द्वारा मुख्यातिथि मेजर संतीश गुरूंग को बैच और स्मृति देकर समानित किया गया।
उसके बाद मेजर गुरूंग खुद भी एक फुट खिलाड़ी होने के नाते दोनो टीमो के खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा। उसके बाद से उन्होंने दोनो टीमो के प्लेयरो से हाथ मिलाकर शुभकामनाये दी।
फाइनल मैच बकलोह यंग स्टार ( A) टीम और बनीखेत के बीच खेला गया। जिसमें बनीखेत की टीम न बकलोह की टीम को 5/0 से पराजित किया।
मुख्यातिथि द्वारा जितने वाली टीम को ट्रॉफीऔर आठ हजार रुपये नकद पुरुस्कार दिए औऱ हारने वाले बकलोह की टीम को ट्रोफी और चार हज़ार रुपये की नकद पुरुस्कार दिए गए। साथ ही बेस्ट स्कोरर, को बेस्ट प्लयेर, और बेस्ट गोलकीपर को भी समृति चिन्ह से नवाजा गया । इस मोकौ सभी बकलोह के गणमान्य लोग मौजूद थे।