धर्मशाला- राजीव जस्वाल
राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्राचार्य प्रोफेसर सपना बंटा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान विधायक विशाल नैहरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक ने महाविद्यालय के विकास के लिए अपनी विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
वहीं इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 400 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में अभय कुमार, रूपचंद और अंकुश कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में नीतिका प्रथम, रीना कुमारी दूसरे और वंदना शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शॉटपुट प्रतियोगिता में दीक्षा सिलवानी, प्रज्ञा ठाकुर और दीक्षित अंगारिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग की इसी प्रतियोगिता के तहत अभिषेक कौंडल प्रथम, अभिलाष ठाकुर द्वितीय और सुनील तृतीय स्थान पर रहे।
200 मीटर दौड़ में गांधी सदन प्रथम, कलाम सदन द्वितीय और टैगोर सदन तीसरे स्थान पर रहा। लंबीकूद के छात्र वर्ग में पंकज, पारस चौधरी और अमन कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में रमा देवी ने प्रथम, संधीरा ने द्वितीय और अनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर छात्र वर्ग की दौड़ में सुभाष ने प्रथम, प्रिंस चौधरी ने द्वितीय और निशांत डोगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में रमा देवी प्रथम, रीना कुमारी द्वितीय और अनीता तृतीय स्थान पर रही। त्रिपद दौड़ स्पर्धा के छात्रा वर्ग में कंचन ठाकुर और स्नेह लता प्रथम, सोनू बाला, तमन्ना कुमारी द्वितीय और भारती तथा कंचन तृतीय स्थान पर रहीं।
100 मीटर छात्र वर्ग की दौड़ में पारस चौधरी, पंकज कुमार और अभय कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। रस्साकशी की अंतिम स्पर्धा में छात्र वर्ग का गांधी सदन प्रथम, विवेकानंद सदन द्वितीय और टैगोर सदन तृतीय स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में विवेकानंद सदन ने प्रथम स्थान, कलाम सदन ने द्वितीय और टैगोर सदर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महात्मा गांधी सदन को प्रथम और विवेकानंद सदन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उत्कृष्ट खिलाड़ी में पंकज और पारस, जबकि उत्कृष्ट खिलाड़ी छात्रा वर्ग में नीतिका और रमा को चुना गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।