मनाली मिशन हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज, परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए की गई मदद।
कुल्लू- मनदीप सिंह
जाणा गांव के बुधराम के 15 वर्षीय बेटा गोषाल घर मे पानी भरते समय सीढ़ियां से गिर गया और पेट मैं दर्द बताने लगा। धीरे-धीरे दर्द बढ़ गया। परिवार इमरजेंसी में चेकअप के लिए मनाली में मनाली के मिशन अस्पताल मे ले गए।
वहां पहुंचकर पता चला कि पेट में कुछ ऐसे कीटाणु है। जिन्हें ऑपरेशन के जरिए ही निकाला जा सकता है। इमरजेंसी में घोषाल का ऑपरेशन करवाया गया। अभी तक का खर्चा एक लाख से ज्यादा हो चुका है। परिवार वालों के पास अपनी जमा पूंजी मे सिर्फ 20000 थे जो अस्पताल में जमा कर पाए।
बुधराम आर्थिक तौर पर काफी कमजोर है। मजदूरी करके अपना परिवार का पालन पोषण करता है। अचानक इलाज के लिए इतनी धनराशि जुटाना नामुमकिन है।
कार सेवा दल के बारे में परिवार को जानकारी मिली और वह संस्था के कार्यालय मदद के लिए पहुंचे संस्था द्वारा सारी बात को ध्यान से सुना गया और तुरंत की हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा बात करके आप सब के सहयोग से ₹20000 की राशि इलाज के लिए दी गई.