काँगड़ा-राजीव जस्वाल
तहसील कल्याण अधिकारी नगरोटा बगवां ने जानकारी देते हुए बताया की सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग हि०प्र० के निर्देशानुसार दिनांक 09-12-2021 को यात्री सदन, गुप्त गंगा मार्ग नज़दीक सब्जी मंडी, तहसील कांगड़ा में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति संस्था (जयपुर फुट) के सौजन्य से दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगाने के लिये एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया जाता है कि जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग जैसे कि हाथ,टांग,बाजू व पैर की जरूरत है, उनकी जानकारी कार्यालय तहसील कल्याण अधिकारी को 06-12-2021 तक दी जाए ताकि उनके पंजीकरण के लिए आगामी कार्यवाही की जा सके।