शिमला- जसपाल ठाकुर
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के 52 और असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के 25 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवदेन किए जा सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
बता दें कि एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के 52 पद कृषि विभाग में भरे जाने हैं। ये पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। ये पद विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं। जिसकी जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग की नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है।