सोलन- जीवन वर्मा
कृपाल परमार के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी को एक और तगड़ा झटका लगा है। अब सोलन बीजेपी के जिलाध्यक्ष रहे, सिरमौर जिला के प्रभारी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गुप्ता ने पद से त्याग पत्र दे दिया है।
पवन गुप्ता ने छह माह से पार्टी में लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। अपनी फेसबुक अकाउंट पर पवन गुप्ता ने अपना दर्ज बयां करते हुए इस्तीफे की जानकारी दी। पवन गुप्ता ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसके अलावा इस्तीफे के कारण को लेकर अलग से पत्र भी लिखा है।
बता दें कि पवन गुप्ता सोलन भाजपा जिलाध्यक्ष, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष और बघाट बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले मंगलवार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने पद से इस्तीफा दिया था। ये सारा घटनाक्रम भाजपा कार्यसमिति की बैठक से ठीक पहले हुए है। बैठक से पहले पार्टी को दो झटके लगे हैं।