धर्मशाला- राजीव जसबाल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला धर्मशाला में एनसीसी के सात दिवसीय शिविर चल रहा है। कैंप का आयोजन 5-एचपी कंपनी धर्मशाला के कंमाडिगं ऑफ्सिर लेफ्टिनेंट कर्नल भूपेंद्र सिंह खांडका सेना मेडल की अध्यक्षता में करवाया जा रहा है।
कैंप में सिनियर विगं के एसडीएसडब्ल्यू धर्मशाला, पालमपुर व कांगड़ा के कैडेट्स कई गतिविधियों में भाग ले रहे है। कैंप का आयोजन मुख्य रूप से बी व सी सर्टिफिकेट के लिए कैडेटस के लिए करवाया जा रहा है। कैंप में एनसीसी कैडटेस को ड्रिल के साथ-साथ हथियारों को खोलना व जोडऩा भी सिखाया जा रहा है।
5-एचपी कंपनी धर्मशाला के कंमाडिगं ऑफ्सिर लेफ्टिनेंट कर्नल भूपेंद्र सिंह खांडका सेना मेडल ने कैडेटस को एनसीसी व सर्टिफिकेट के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने युवाओं को देश सेवा में जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित किया। शिविर में ब्रिगेडियर मनोज खंडूरी, ग्रुप कमांडर एनसीसी शिमला विशेष रूप से कल शिरकत करेंगे।
इस मौके पर 5-एचपी कंपनी धर्मशाला के एएनओ लेफ्टिनेंट डा. रंजीत ठाकुर, वन-एचपी गल्र्ज बटालियन की एएनओ लेफ्टिनेंट डा. मोनिका शर्मा, कांगड़ा कॉलेज के एएनओ लेफ्टिनेंट सुमित पठानिया, सुबेदार केएस पठानिया, सीनियर जेसीओ एसएस भागटा सहित उनकी पूरी टीम व कैडेटेस विशेष रूप से मौजूद रहे।