बिना रिमांड बेरहमी से पिटाई, पुलिस की शिकायत लेकर ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे पीडि़त

--Advertisement--

मंडी- नरेश कुमार

जिला के जंजैहली के तहत छतरी गांव के ब्रयोगी में जेसीबी आपरेटर की हत्या के मामले में दो लोगों ने पुलिस कर्मचारियों पर निर्मम पिटाई करने के आरोप लगाए हैं। दोनों शिकायतकर्ताओं की जंजैहली पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई है। आरोप है कि शिकायतकर्ताओं को पुलिस ने हत्या मामले थाने में बुलाया और फिर बेरहमी से मारपीट की। मारपीट करने के बाद छोड़ दिया।

इस संबंध में पीडि़त एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी शिकायत लेकर सोमवार शाम को एसपी कार्यालय मंडी पहुंचे। इस दौरान पीडि़त तारा चंद पुत्र किशोरी लाल गांव टपराच (रमहनी) व हेमराज पुत्र सोमदत्त गांव गरटेहड़ (रमहनी) ने शिकायत में बताया कि जेसीबी आपरेटर की हत्या के मामले में उन्हें पुलिस द्वारा बिना वजह व बिना कोर्ट के आदेशों के बुरी तरह से मारा गया है।

उन्होंने कहा कि वह पुलिस को इस मामले के बारे में जानकारी दे रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें मारपीटकर जबरदस्ती जुर्म कबूल करवाने का दबाव बनाया गया। बिना वजह पुलिस के टोर्चर से उन्हें काफी तकलीफ झेलनी पड़ रही है। साथ ही पुलिस की मार के कारण उनके शरीर पर काफी घाव व निशान पड़ गए हैं, जो असहनीय है।

इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय बीडीसी बिहारी लाल, बरोही प्रधान जयवंती देवी, मोहर सिंह माही, दिनेश राणा, सोमदत्त, जलराहू, रणजीत, किशोरी लाल, वीर सिंह, संजय कुमार, नरेश कुमार, अनूष राम, केसर ङ्क्षसह, भगवान दास, बौद्ध राम व प्रवीण कुमार आदि अन्य लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...