भलाड- शिबू ठाकुर
काव्या वर्षा लम्बे समय से लेखन कार्य में अपना नाम स्थापित कर चुकी हैं। चाहे कविता लेखन हो या कहानी लेखन दोनों ही कार्य में अपनी छाप छोड़ जाती हैं। एक बार फिर से उन्होंने एक और अवार्ड अपने नाम किया है। बैंगलोर में हुए नेशनल शार्ट फ़िल्म अवार्ड्स में उनकी लिखी शार्ट फ़िल्म द पिल्लो को बेस्ट फ़िल्म के अवार्ड से नवाजा गया। जो कि हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत ही गर्व की बात है ।
2000 शार्ट फिल्मों में चयनित होकर द पिल्लो ने टॉप 200 में अपनी जगह बनाई और बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड हासिल कर सबको हैरान कर दिया। इससे पहले द पिल्लो को 2 अवार्ड्स मिल चुके हैं और 7 नेशनल और इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में यह फ़िल्म जल्द ही दिखाई जाएगी। इसके अलावा उनकी कुछ दिन पहले रिलीज़ हुई शार्ट फ़िल्म समाज ने भी खूब सुर्खियां बटोरी।
समाज शार्ट फ़िल्म को भी 17 नेशनल और इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में भेजा गया है। दोनों ही फिल्मों का निर्देशन एकलव्य सेन ने किया है। अपनी निर्देशन कला से जो कमाल उन्होंने दिखाया काबिले तारीफ है। काव्य वर्षा और एकलव्य दोनों ही हिमाचल में शार्ट फ़िल्म निर्माण में एक नाम स्थापित कर चुके हैं। काव्य वर्षा ने बताया कि हिमाचल में अब शार्ट फ़िल्म निर्माण के एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। बस अब उनको अपनी आने वाली 3 और शार्ट फिल्मों और गानों का इंतज़ार है।