पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रुनाग पर गुजरात के पर्यटक को लेकर उड़ा एक पैराग्लाइडर पायलट हवा के तेज झोंके से संतुलन खोने के बाद पेड़ से अटक गया। इसके चलते दोनों को चोटें आई हैं। पेड़ पर अटके पायलट और पर्यटक को पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उतारा है।
धर्मशाला- राजीव जसबाल
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रुनाग पर बुधवार को एक और बड़ा हादसा होने से टल गया। गुजरात के पर्यटक को लेकर उड़ा एक पैराग्लाइडर पायलट हवा के तेज झोंके से संतुलन खोने के बाद पेड़ से अटक गया। इसके चलते दोनों को चोटें आई हैं।
पेड़ पर अटके पायलट और पर्यटक को पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने बचाया। बुधवार को इंद्रूनाग साइट से पैराग्लाइडर पायलट ने गुजरात के पर्यटक के साथ टेंडम उड़ान भरी। इस दौरान पायलट लैंडिंग साइट की ओर जा रहा था तो तेज हवा के झोंके के चलते पायलट का संतुलन बिगड़ा। इस कारण पैराशूट दाड़नू के जंगलों में चीड़ के पेड़ पर फंस गया।
गौर रहे कि इससे पहले पिछले माह भी एक सहायक पैराग्लाडर को धक्का लगाती बार उसमें फंसकर हवा में उड़ गया था। इसके बाद थोड़ी दूर जाने के बाद वह करीब 400 मीटर ऊंचाई से नीचे गिर अपनी जान गंवा चुका है।
अग्निशमन विभाग धर्मशाला के फायर ऑफिसर स्वरूप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दाड़नू में पैराशूट क्रैश होकर चीड़ के पेड़ पर अटक गया है। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पायलट तथा पर्यटक का बचाया।
सदर थाना धर्मशाला प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पायलट तथा पर्यटक सुरक्षित हैं। इस संबंध में कोई भी मामला थाना में दर्ज नहीं किया गया है।