ब्‍यास किनारे से लापता दो लड़कों में से एक का नदी से शव बरामद,

--Advertisement--

परागपुर-आशीष कुमार

ब्यास नदी के किनारे पार्टी मनाने पहुंचे आठ दोस्तों में से दो लापता हो गए थे। इन दोनों की नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही थी। एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार दोपहर को एक शव पानी से निकाला है। यह शव 16 वर्षीय आयूष पुत्र राजपाल निवासी खन्ना, डाकघर गरली का है। एनडीआरएफ की टीम रविवार को देर शाम तक इनकी तलाश करती रही। लेकिन कोई पता नहीं चल सका था। सुबह पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, जिसमें एक शव बरामद हो गया है।

बताया जा रहा है दोनों लापता लड़के शनिवार को सुबह घर से आधार कार्ड अपडेट करवाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन घर नहीं पहुंचे। स्वजनों ने जब तलाश की तो तो शाम को उनकी स्कूटी कपड़े और कुछ अन्य सामान ब्यास नदी के किनारे बरामद हुआ। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि कहीं यह पानी में तो नहीं डूबे हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि आठ दोस्त एक साथ कोल्ड ड्रिंक आदि लेकर पार्टी मनाने के लिए आए थे। इन दोनों को छोड़कर सभी अपने अपने घर पहुंच गए। सभी नाबालिग हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर ही है। एक शव बरामद कर लिया गया है। उधर, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि नदी से एक शव बरामद हो गया है, जबकि दूसरे के लिए सर्च अभियान चल रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...