काँगड़ा, राजीव जसवाल
जीएवी पब्लिक स्कूल काँगड़ा की पांचवीं कक्षा की छात्रा अर्शिया एशिया अंडर-20 गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर जीएवी स्कूल व जिला काँगड़ा को गौरवान्वित किया है।वहीं स्कूल पहुंचने पर अर्शिया का जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही प्रशस्ति प्रमाण पत्र व वलेजर तथा टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि पांचवी कक्षा की अर्शिया चौधरी अंडर 9 स्कूल स्टेट शतरंज प्रतियोगिता और अंडर -10 स्टेट गर्ल्स स्टेट चैस चैंपियनशिप में विजेता रह चुकी है। हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज एडहॉक एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन हिमाचल प्रदेश स्कूल राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में अर्शिया ने कोई भी मैच नहीं हारा ओर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजेता रही थी।
अर्शिया अलग अलग वर्ग में स्टेट चैंपियन बनी है। छोटी सी उम्र में बहुत सारे खिताब हासिल कर जीएवी स्कूल का नाम रोशन चुकी अर्शिया ने इस बार ऑनलाइन माध्यम से बाइस से चौबीस अकटुबर तक चली एशिया अंडर-20 गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्डा ने अर्शिया को इस उपलव्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी । कोच दिनेश ने बताया कि अर्शिया दूसरी कक्षा में ही स्टेट जीत चुकी है व नेशनल खेल चुकी है।