वायु सेना स्थल, पठानकोट में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया

--Advertisement--

पठानकोट- भुपिंद्र सिंह राजू

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, वायु सेना स्थल, पठानकोट में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया । इस विषय में ओर अधिक जानकारी देते हुए प्राचार्य पी. एल. मीणा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1पठानकोट ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए दो चरणों- राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर , पर आयोजित की जाती है ।

प्रथम चरण की परीक्षा सभी राज्यों द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें प्रत्येक राज्य का जनसंख्या के अनुपात में कोटे के अनुसार तय होता है । प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर सफल विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पूरी करने तक प्रोत्साहन हेतु भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।

यह परीक्षा विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से तथा राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा ( NEET ), संयुक्त प्रवेश परीक्षा -मुख्य ( JEE – Mains) आदि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करना होता है।पंजाब में द्वितीय स्तर की परीक्षा आयोजित करने के लिए केवल दो जिलों ,लुधियाना एवं पठानकोट में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।पठानकोट जिले में यह परीक्षा पहली बार आयोजित हुई है।

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, पठानकोट को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर प्राचार्य पी.एल.मीणा ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के प्रति आभार प्रकट किया।इस परीक्षा केंद्र में पंजाब, हिमाचल तथा जम्मू एवं कश्मीर के कुल 65 विद्यार्थियों में से 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया ।विद्यालय प्रशासन ने कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए परीक्षा का सफल आयोजन किया ।विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों के बैठने एवं जलपान की उचित व्यवस्था की ।

अभिभावकों ने अच्छी व्यवस्था करने के लिए प्राचार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राचार्य ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम चरण की आगामी परीक्षा की सूचना जनवरी ,2022 में आने की संभावना है। अतः सभी अभिभावक इस आगामी अवसर का भरपूर लाभ उठाने हेतु जागरूक रहें तथा सूचना प्राप्त होने पर अपने बच्चों के आवेदन भरवाएं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...

भीषण अग्रिकांड, 18 कमरे राख, खुले आसमान तले आए 5 परिवार

शिमला - नितिश पठानियां उपमंडल ठियोग के साथ लगते मतियाना...

शिमला जा रही लग्जरी बस का शमलेच में खुला टायर, टला बड़ा हादसा

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश के सोलन के शमलेच में...