बीजेपी के लिए सत्ता सुख का साधन, मेरे लिए सत्ता सेवा-साधना का रास्ता,जनता मेरे साथ है, कांग्रेस की जीत निश्चित : भवानी सिंह पठानिया
फतेहपुर 13 अक्तूबर- अनिल शर्मा
कांगड़ा फतेहपुर का किला फतेह करने चुनावी रण में उतरे भवानी सिंह पठानिया ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान यहां जनता से अपने लिए वोट करने की अपील की। वहीं उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि बीजेपी के लोग जब भी वोट मांगने आएं तो जनता उनसे एक सवाल जरूर पूछे कि 4 साल तक सरकार ने फतेहपुर की सुध क्यों नहीं ली। ऐसे कौन से कारण थे कि बीजेपी ने विकास के नाम पर फतेहपुर में एक ईंट तक नहीं लगाई।
भवानी सिंह ने कहा कि बीजेपी के लिए सत्ता सुख उनकी मंजिल है। जबकि मेरे लिए सत्ता सेवा-साधना का रास्ता है। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया ने फतेहपुर को विकास की मुख्य धारा में जोड़कर प्रदेश भर में फतेहपुर को नई पहचान दिलाई है। विकास की इस पहचान को स्थापित करने के लिए वो चुनाव में उतरे हैं और फतेहपुर की जनता के सहयोग से इस पहचान को स्थापित कर दिखाएंगे।
पठानिया ने कहा कि अजब स्थिति यह है कि महंगाई, महामारी व भ्रष्टाचार जो बीजेपी सरकार में चरम पर रहे हैं। उन पर सरकार बोलना नहीं चाहती है। बेरोजगारी पर बात नहीं करना चाहती है। विकास की बात सुनना नहीं चाहती है तो फिर ऐसे में बीजेपी की सरकार और उसके विधायक की जरुरत क्या है।
फतेहपुर की जनता को वायदों व जुमलों से ठगने वाला प्रतिनिधि नहीं चाहिए। बल्कि जनता की मूलभूत समस्याओं को हल करने वाला प्रतिनिधि चाहिए। पठानिया ने कहा कि बेशक फतेहपुर चुनाव में मुकाबला सरकार और सरकारी सिस्टम के साथ है लेकिन फतेहपुर की जनता भवानी के साथ खड़ी है। शायद यही कारण है कि उन्हें हर क्षेत्र में आपार स्नेह, सम्मान व समर्थन मिल रहा है।
भवानी सिंह ने कहा कि फतेहपुर की जनता का उत्साह बता रहा है कि अब वायदा खिलाफी करने वालों व सरकार के नाम पर कारोबार करने वालों के लिए फतेहपुर में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में जनता से मिल रहा समर्थन बता रहा है कि फतेहपुर में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की फतेह होगी। पठानिया ने जनता से अपील की है कि वह बीजेपी के झूठे झांसों में न आएं और चुनाव के वक्त बड़े-बड़े वायदे करने वाले दगाबाजों को बाहर का रास्ता दिखाएं।
पठानिया ने 13 अक्तूबर बुधवार को बेहड़ा, मलहंता, दियाना, भटोली सम्बयाला, धुगड़हाड, रे खास, कसियाल, लुठियाल, अगाहर, जट्टां दा बेहड़ा आदि दर्जनों स्थानों पर दिन भर अपना धुंआधार चुनाव प्रचार जारी रखा है। अपने अक्रामक प्रचार के प्रथम चरण में भवानी सिंह पठानिया चुनाव प्रचार में बढ़त हासिल किए हुए हैं।