शाहपुर- नितिश पठानियां
युवा क्लब छतरी प्रधान नीतीश राणा ओर कार्तिक द्वारा आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर स्थानीय कांग्रेस नेता प्रदेश को कांग्रेस महासचिव केवल सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । मुख्यातिथि पठानिया ने मैदान में पहुंच कर कबड्डी खिलाड़ियों की टीमो के साथ मुलाकात की।
कबड्डी का फाइनल मैच रिहलु ओर बोह के बीच खेला गया। जिसमें मुख्यातिथि पठानिया ने बोह की कबड्डी विजेता टीम को 2100 ओर रिहलु की कबड्डी उपविजेता टीम को 1100 नगद राशी ओर प्रतिचिन्ह देकर को सम्मानित किया।
पठानिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी द्वारा शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है । नियमबद्ध होकर खेलने से अनुशासन और नियम पालन करने की प्रवृत्ति उत्पन्न होती है । स्कूल और कॉलेज में इसका महत्व बढ़ता जा रहा है । राष्ट्रीय स्तर पर भी कबड्डी की प्रतियोगिताएं होती हैं ।
भारत में बहुत पुराने समय से कबड्डी लोकप्रिय खेल रहा है । उस समय इस खेल के कुछ नियम थे लेकिन विषेश नियमों से नहीं बांधा गया था । लेकिन आज कबड्डी के लिए एक मैदान होना चाहिए जो आयताकार और साढ़े बारह मीटर लम्बा तथा दस मीटर चौड़ा हो ।
गाँवों और शहरों में जब बच्चे कबड्डी खेलते हैं तो किसी खाली मैदान के बीच एक लाइन खींच ली जाती है और दोनों टीमों में मुकाबला शुरू हों जाता है ।
पठानिया ने कहा विधानसभा शाहपुर क्षेत्र की सड़को ओर कॉलेज स्कूलों के भवनों की दुर्दशा को देख कर मन बहुत दुखी होता है जनता आज बहुत परेशान है लेकिन प्रदेश सरकार ने अपनी आँखें मुद रखी है।
ये बात तब कहि जब केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर छतड़ी में गए थे राजकीय महाविधालय शाहपुर के मैदान में गए थे।पठानिया ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के भवन ओर स्डेडियम की इतनी दुर्दशा हो गयी है कि महाविद्यालय के प्रशासन को कोई लेना देना नही है।
छतड़ी महाविद्यालय जलाड़ी, महाड़ हरनेरा की सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि आने जाने बालो को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।लगता है कि लोकनिर्माण बिभाग किसी अनहोनी का इन्तजार कर रहा है।तभी बिभाग ओर सरकार अपनी आंखें खोलेगी।
Nsui शाहपुर द्वारा भी लोकनिर्माण बिभाग को अबगत करवाया था लेकिन 15 दिन का आश्वासन देने पर भी बिभाग ने कुछ नही किया।पठानिया ने कहा कि अगर बक्त रहते महाविद्यालय शाहपुर स्डेडियम ओर सड़क की दशा नही सुधारी तो कांग्रेस पार्टी कॉलेज प्रशासन का ओर लोकनिर्माण बिभाग के कार्यालय का घेराब करेगी।
इस मौके पर प्रधान अजय बबली,जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर,पूर्व उप प्रधान कमल कटोच ,पूर्व ब्लॉक् अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, सोशल मीडिया ब्लॉक् कांग्रेस प्रभारी विनय ठाकुर,अक्षय रिहलिया ,रोहित पटियाल ,गोरब राणा आतिश, निकेतन शर्मा उपस्थित रहे।