पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि चुराह उपमंडल में पत्नी ने पड़ोसी के साथ मिल कर पति की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। महिला व पड़ोसी ने योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। बहरहाल, पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कहा कि पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।
चुराह- धर्म नेगी
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के उपमंडल चुराह के करातोट में पत्नी ने अपने पड़ोसी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं, पुलिस टीम ने हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। जहां से दोनों को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाएगी। बता दें, करातोट निवासी नूरदीन ने पुलिस को दिए ब्यान में दिया था कि उसकी बहू व पड़ोसी ने उसके बेटे व बच्चों की साजिश के तहत हत्या की है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए मृतक की पत्नी और पड़ोसी से पूछताछ की। इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।
साथ ही उनसे सख्ती से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपी नूरा और जमात अली ने जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कुल्हाड़ी भी बरामद की है। वहीं, सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मोहम्मद रफी के सिर के पीछे तेज धार हथियार से वार होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने मृतक की पत्नी और पड़ोसी को जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। धर्मशाला से आने वाली फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद इस प्रकरण से पूरी तरह से पर्दा उठने की संभावना है।
बता दें पुलिस को दिए ब्यान में मृतक मोहम्मद रफी के पिता नूर दीन ने अपनी बहू और पड़ोसी जमात अली पर उसके बेटे और बच्चों की हत्या करने का सनसनीखेज आरोप जड़ा था।
बताया कि 13 व 14 सितंबर की रात आग लगने से मुहम्मद रफी के जलकर मरने और तीन बच्चे छह वर्षीय जैतून, डेढ वर्षीय जुलेखा व चार वर्षीय समीर की दम घुटने से मौत की अफवाह उसकी बहू व पड़ोसी ने उड़ाई।
कहा कि उसकी बहू और पड़ोसी जमात अली ने योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है। जिससे उसके बेटे व पोते-पोतियों की मौत हुई हैं।
पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि चुराह उपमंडल में पत्नी ने पड़ोसी के साथ मिल कर पति की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। महिला व पड़ोसी ने योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। बहरहाल, पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कहा कि पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।