फतेहपुर- अनिल शर्मा
आज दिनांक 28.09.2021 को एस एफ आई ईकाई देहरी ने शहीद ए आजम भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
ईकाई अध्यक्ष पूजा ठाकुर ने बताया कि छात्र संगठन एस एफ आई खुद को भगत सिंह का वैचारिक वंशज मानती है और भगत सिंह संगठन के आदर्श भी हैं।
इस उपलक्ष्य पर एस एफ आई कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की और इंकलाब जिंदाबाद , साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे को बुलंद आवाज में उठाया। कॉलेज छात्रों को भगत सिंह के सपने के समाजवादी वतन को बनाने का संकल्प करने को कहा।
इस मौके पर गर्ल सब कमेटी कन्वीनर सलोनी कोकन्वीनर रुचि , निखिल, विशाल, गौरब, ईशा ,मानसी,रितिक, नैंसी, खुशबी, रितिक तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।