कीर्तिपुर साहिब- सुभाष चंदेल
हिमाचल सीमा से सटे कस्बा पंजाब के कीरतपुर साहिब में एक सुनार की दुकान में डकैती का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पूजा ज्वैलर्स के नाम से कीरतपुर में सुनार की दुकान करने वाले राजिंदर सोनी का बेटा अंकित सोनी जब अपनी दुकान बन्द करके घर पहुंचा, तो देखा कि 3 नकाबपोश लोगो ने देसी कट्टे के दम पर घर के सदस्यों को बंधक बना रखा है और नकदी व सोने की तलाश कर रहे है।
तभी अंकित सोनी ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी पिस्तौल से फायर कर दी, जानकारी के मुताबिक ये फैरिंग दोनों तरफ से हुयी लेकिन मौके का फायदा उठा कर सभी चोर तो भाग गए लेकिन चोरों द्वारा की गयी फायरिंग में अंकित सोनी घायल हो गया, जिसे पीजीआई रैफर कर दिया गया है।
सुचना के मुताबिक चोर 5 किलो सोना तथा 10 लाख रु नकदी लूटकर भाग गये है | घटना की सूचना मिलते ही कीरतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और अगली कार्रवाई अमल में लाई गई।