आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया डॉक्टर द्वारा लिखा इंजेक्शन बच्ची को दिया तो इस दौरान उसे उल्टी हुई और शरीर नीला पड़ गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
शिमला- जसपाल ठाकुर
शिमला के आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान सात माह की बच्ची ने दम तोड़ दिया। मासूम बच्ची की छाती जाम और खांसी की दिक्कत थी।
मासूम बच्ची की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया और आरोप लगाया कि गलत टीका लगाने से बच्ची की मौत हुई है। वहीं आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि बच्ची को निमोनिया था और इसका रोहडू में उपचार चल रहा था।
सुबह के समय डॉक्टर द्वारा लिखा इंजेक्शन बच्ची को दिया तो इस दौरान बच्चे को उल्टी हुई और शरीर नीला पड़ गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अगर किसी तरह की लापरवाही हुई है तो परिवार को पोस्टमार्टम करवाने को कहा है। अभी वे इस पर बात कर रहे हैं जिससे कि निष्पक्ष जांच की जाए।