ज्वालामुखी- शीतल शर्मा
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में पांडवों द्वारा निर्मित प्राचीन गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के महापर्व के अवसर पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं और मनोवांछित फल की कामना भी की जा रही है गणपति जी को लड्डू का भोग लगाया जा रहा है।
ज्वालामुखी के प्राचीन गणेश मंदिर में कार्यरत दिनेश कुमार का कहना है कि ज्वालामुखी क्षेत्र में सबसे प्राचीन आदमकद श्री गणेश की प्रतिमा अद्भुत है इस प्रतिमा को और पूरे मंदिर को पांडवों द्वारा अज्ञातवास में बनाया गया था दूरों दूरों से श्रद्धालु इस गणपति भगवान की मूर्ति को देखने के लिए यहां पहुंचते हैं और गणपति से आशीर्वाद मांगते हैं।
मान्यता है कि गणपति के पूजा अर्चना से मनोकामना पूर्ण होती है। ज्वालामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी कपिल शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी धार्मिक नगरी में गणपति का यह विशाल मूर्ति अपने आप में अद्भुत है और मनोवांछित फल देती है यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना गणपति भगवान पूर्ण करते हैं ऐसी मान्यता है इस प्राचीन मंदिर में गणपति जी को लड्डू का भोग लगाया जाता है।