अनिल संबियाल- सिहुन्ता
आज दिनांक 9.9.2021 दिन गुरुवार, श्री अनन्त आश्रम मन्दिर कृष्णा नगर होशियारपुर पंजाब में अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद भारत की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शास्त्री जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई | जिसमें परिषद के विस्तार पर विचार-विमर्श करके यह निर्णय लिया गया कि पंजाब से बाहर भी सम्पूर्ण भारत के सभी राज्यों में परिषद् का गठन करके विस्तार किया जाए |
जिसके लिए विचार विमर्श करके श्री सुव्रत शास्त्री जी को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी मनोनीत किया गया | और श्री सुधीर शर्मा को महासचिव मनोनीत किया गया। अखिल भारतीय ज्योतिष कर्मकाण्ड परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शास्त्री जी ने विभिन्न सदस्यों को उपस्थिति में इन दोनों को बधाई दी और नियुक्ती पत्र सौंप कर आज से ही कार्यभार संभालने के लिए कहा जिसमें निम्न लिखित सदस्य सुरजीत शर्मा , सिकन्दर पाल , सुब्रत शर्मा , ओ० पी ० शर्मा , सुनील दत्त , वकील तिवारी , अनिल परिन्दयाल इत्यादि उपस्थित रहे ।