हमीरपुर- व्यूरो रिपोर्ट
बाबा बालकनाथ दियोटसिद्ध में अब श्रद्धालु डिजिटल माध्यम से भी दान एवं चढ़ावा दे सकेंगे। न्यास ने मंगलवार को मंदिर परिसर में इस सुविधा का शुभारंभ कर दिया। दान की डिजिटल सुविधा होने से जहां श्रद्धालुओं को कैश आदि लेकर आने का झंझट खत्म हो जाएगा, साथ ही नकद चढ़ावे की गिनती के लिए लगने वाली मैनपावर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
ऐसा भी माना जा रहा है कि इससे मंदिर के एक-एक पैसे का हिसाब रहेगा। जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देबश्वेता बनिक ने मंगलवार को मंदिर परिसर में डिजिटल सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि डिजिटल दान के लिए मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर पांच पीओएस मशीनें स्थापित की गई हैं।
इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा मंदिर प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल माध्यम से दिए गए दान एवं चढ़ावे की राशि की गिनती की आवश्यकता भी नहीं रहेगी। जिलाधीश ने सभी श्रद्धालुओं से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील भी की।
इस अवसर पर बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम शशिपाल शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बताते चलें कि बाबा बालक नाथ मंदिर में हर साल लाखों के हिसाब से श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचते हैं। यही नहीं विदेशों में बैठे बाबा के भक्त भी यहां चैत्र मेलों के दौरान आते हैं। दूर-दूर से आने वाले इन भक्तों की बाबा में अटूट आस्था है। ये भक्त करोड़ों के हिसाब से चढ़ाबा बाबा के दर चढ़ाकर जाते हैं।