बद्दी- सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे इंडिया)के प्रांत अध्य्क्ष रणेश राणा ने नवनियुक्त एसपी मोहित चावला जी से भेंट की और उनसे मीडीया से जुडे मुददों व समस्याओं व मुददों पर विस्तार से चर्चा की और ज्ञापन सौंपा। बैठक में पुलिस व प्रेस के मध्य बेहतर तालमेल व समन्वय बनाने पर सहमति बनी वहीं सूचनाएं त्वरित रुप से पत्रकारों तक पहुंचे ऐसी अपेक्षा एस.पी आफिस से की गई। प्रतिनिधमंडल में किशोर ठाकुर जी, सुरेंदर शर्मा जी, सतविंदर सैनी जी और शांति गौतम जी भी साथ रहे।