प्रागपुर- आशीष कुमार
उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने आज जसवाँ परागपुर के तहत अंबेडकर भवन, कोटला बेहड़ में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने सम्मेलन में संगठन की मजबूती तथा आगामी कार्यक्रमों के लिए विस्तृत चर्चा की और आगामी रूपरेखा बनाई गई।
जसवाँ परागपुर भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं से मेरा आग्रह है कि इसी जोश एवं जुनून के साथ पार्टी के तय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अभी से जुट जाएं। मंत्री ने कोटला बेहड़ में जनसमस्याएं भी सुनी और निपटारे किए। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया करें।