जसवां परागपुर- आशीष कुमार
कांगड़ा में पंजाब से घूमने आए पांच युवकों में से एक ने पिछले कल रक्कड़ थाना के अंर्तगत पड़ने वाले कालेश्वर में ब्यास नदी में छलांग लगा दी। हालांकि पुलिस प्रशासन ने युवक को ढूंढने का प्रयास किया परंतु पानी का बहाव तेज होने के कारण वह लापता हो गया तथा अभी तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया।
युवक की शिनाख्त साहिल उर्फ बबलू (30) पुत्र राकेश पंडी निवासी फगवाड़ा पंजाब के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिल अपने 5 दोस्तों के साथ कालेश्वर में व्यास नदी के किनारे शराब पी रहा था कि अचानक ही उसने ब्यास नदी में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाता देख इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई।
पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा परंतु पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। वही बताया जा रहा है कि युवक ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगाई थी। रक्कड़ पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।