कांगड़ा- राजीव जसबाल
जिला कांगड़ा ने रविवार को एक कर्मठ और जुझारू ट्रांसपोर्टर कुशल चड्ढा को खो दिया। लोगों का कहना था कि वह एक जुझारू और मेहनती इंसान थे| हर किसी के सुख-दुख में शामिल होना उनका स्वभाव था| हर किसी से बड़े ही मजाकिया स्वभाव और हंसते हुए बातचीत करते थे| उनके चले जाने से जिला कांगड़ा के बस आपरेटरों को बहुत क्षति हुई है|
जिला कांगड़ा निजी बस आपरेटर वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन मनमोहन सिंह बेदी, सोसायटी के प्रधान रवि दत्त शर्मा, सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट वीरेंद्र मनकोटिया, सोसायटी के कोषाध्यक्ष दुर्गा दास, सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी सचिन चड्डा, ज्वालाजी के ट्रांसपोर्टर शिशु, पालमपुर से सुभाष वालिया, कांगड़ा से संदीप वालिया, विनय बेदी, रमन कुमार, जितेंद्र काका , ओंकार, अभिषेक चड्डा, रमन कुमार, हैप्पी महाजन, निपुण, संजय भाटिया, ठाकर टिंकू, पंडित संसार,पालमपुर से अनुज राणा, बैजनाथ से आंसू डोगरा, नगरोटा से सत्यम दीवान, नगरोटा से सींटू और कांगड़ा सर्विसमैन के मालिक बबलू और राजू आदि ने इनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। दुख की इस घड़ी में भगवान उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे|