मनु पाल :- नगरोटा सूरियां
गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां स्कूल के महाप्रबंधक डॉ गुलशन वैद ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ,इलाका वासियों तथा समस्त स्कूल के स्टाफ को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी I
उन्होंने कहा कि आज यह त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है और हर भारतवासी को इस त्योहार पर गर्व है। लेकिन भारत में जहां बहनों के लिए इस विशेष पर्व को मनाया जाता है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भाई की बहनों को गर्भ में ही मार देते हैं।
आज कई भाइयों की कलाई पर राखी सिर्फ इसलिए नहीं बंध पाती क्योंकि उनकी बहनों को उनके माता-पिता ने इस दुनिया में आने ही नहीं दिया। यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि जिस देश में कन्या-पूजन का विधान शास्त्रों में है वहीं कन्या-भ्रूण हत्या के मामले सामने आते हैं।
यह त्योहार हमें यह भी याद दिलाता है कि बहनें हमारे जीवन में कितना महत्व रखती हैं। अगर हमने कन्या-भ्रूण हत्या पर जल्द ही काबू नहीं पाया तो मुमकिन है एक दिन देश में लिंगानुपात और तेजी से घटेगा और सामाजिक असंतुलन भी।
अंत में स्कूल के प्रिंसिपल एवं अखिल भारतीय प्रिंसिपल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि स्वयं को नये जमाने का दिखाने के लिए, हम शुरु से हमारी सभ्यता को पुराना फैशन कह कर भूलाते आए हैं। हमने हमारी पूजा पद्धति बदली है। अतः अपने संस्कृति के रक्षा हेतु हमें हमारे पर्वों के रीति रिवाज में परिर्वतन नहीं करना चाहिए और राखी के पर्व की महत्वता को समझते हुए हमें इस पर्व को बनाए गए पूजा पद्धति के अनुसार करना चाहिए।
हमारे पूर्वजों द्वारा बनाए गए पर्वों, त्योहारों व उपवास के विधि-विधान हमारी सभ्यता, संस्कृति के रक्षक है। इन सब से हमारी पहचान है अतः हमें इसे बदलने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
यह जानकारी स्कूल के पीजीटी साइंस मनीष पॉल ने साझा की I” बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं I