हिमाचल में प्रवेश के लिए आज फिर से ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य, सरकार ने जारी किए आदेश

--Advertisement--

शिमला- जसपाल ठाकुर

हिमाचल सरकार ने कोविड की बंदिशों में सख्ती करते हुए राज्य के भीतर आने के लिए कोविड पास जरूरी कर दिया है। अब बाहर से आने वालों को कोविड ई-रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण करवाना होगा। राज्य से बाहरी प्रदेशों में जाकर लौटने वालों को 72 घंटे के भीतर आवाजाही की छूट रहेगी। हालांकि उन्हें भी इसके लिए कोविड ई-पास लेना जरूरी होगा।

इस पास पर एग्जिट और एंट्री के दौरान बॉर्डर पर बकायदा मुहर लगेगी और इस पर आवाजाही का समय अंकित किया जाएगा। राज्य आपदा प्रबंधन ने इन नई बंदिशों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। सभी प्रकार के गुड्स कैरियर वाहनों को कोविड पंजीकरण प्रक्रिया से छूट दे दी है। इसके अलावा रोजाना तथा वीकेंड पर इंटरस्टेट मूवमेंट करने वालों को भी रजिस्ट्रेशन से छूट दे दी गई है। इसमें इंडस्ट्री ट्रेडर्स, सप्लायर्स, फेक्टरी वर्करज, परियोजनाओं से जुड़े

इत्यादि को भी रजिस्ट्रेशन के झंझट से बाहर रखा गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी नहीं होगी। राज्य में आने के लिए 18 साल से कम आयु के बच्चे अपने माता-पिता व गार्डियन्स सहित बिना आरटी-पीसीआर टेस्ट के प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि कोविड रजिस्ट्रेशन बच्चों के लिए भी अनिवार्य होगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में तीसरी लहर के मद्देनजर कोविड की बंदिशें लगाई थीं। उस दौरान प्रदेश में आने के लिए तीन कड़ी शर्तें रखी गई थी। आरटी-पीसीआर की 72 घंटे की नेगेटिव रिपोर्ट या एंटीजन टेस्ट की 24 घंटे की पूर्व की रिपोर्ट इसके लिए जरूरी रखी गई थी।

इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन की दोनो डोज लेने वालों को इसके सर्टिफिकेट के आधार पर एंट्री की छूट दी गई थी। माना जा रहा था कि इन तमाम सर्टिफिकेट व नेगेटिव रिपोर्ट की जांच पड़ताल में बॉर्डर पर तैनात एजेंसियों को दिक्कतें आ रही थीं।

इस कारण परवाणू, मैहतपुर तथा डमटाल सहित प्रदेश की अन्य सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच नहीं हो रही थी। इन दिक्कतों के चलते राज्य सरकार ने एक बार फिर कोविड ई-पास की शर्त अनिवार्य कर दी है। सरकार ने अपने आदेशों में कहा है कि अब कोविड ई-पास के बिना किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन करवाना होगा आसान

सरकार ने इस बार कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर को इस तरह से विकसित किया है, ताकि लोगों को कोविड ई-पास की रजिस्ट्रेशन में दिक्कतें न आए। इससे पहले लोगों को अपनी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, लेकिन इस बार इसमें सरकार की तरफ से सुधार करते हुए इसे सरल बना दिया है।

हर पात्र व्यक्ति लगवाए वैक्सीन की दोनों डोज: सीएम
उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के लोगों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया है। हिमाचल इस अभियान में देश में अग्रणी राज्य है।

उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। टांडा मेडिकल कॉलेज और प्रदेश के अन्य सभी प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण पिछले कुछ महीनों से इसका आयोजन नहीं किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होते ही यह कार्यक्रम फिर से शुरू किया जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...