विश्व हिंदू परिषद प्रखंड इन्दौरा के अध्यक्ष बने अजय शर्मा लाइटी,बजरंग दल प्रखंड इन्दौरा की कमान सौरभ मन्हास गांधी के हाथ

--Advertisement--

इन्दौरा – शम्मी धीमान

विश्व हिंदू परिषद की बैठक नूरपुर जिला अध्य्क्ष राजीव वसिष्ठ की अद्यक्षता में इन्दौरा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले गांव भड्रोया में हुई यहां प्रांत धर्म प्रसार उदय सिंह पठानियाँ,विहिप विभाग मंत्री सुनील दत्त शर्मा,उपाद्यक्ष उमेश,जिला नूरपुर धर्म प्रसार अध्य्क्ष कुलदीप,जिला कार्य अध्य्क्ष अभिनय सौंदी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।वहीँ हिन्दू धर्म के बारे चर्चा हुई और देश में बढ़ रहे हिन्दू विरोधी घटनाओं पर चर्चा हुई।

वहीँ नए सदस्यों को नए दायित्व दिए गए इन्दौरा प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद के अध्य्क्ष अजय शर्मा लाइटी ,मंत्री अंकुश पठानियाँ, बिशेष संपर्क प्रमुख गगन,व्यवस्था प्रमुख तिलक व गौ रक्षा प्रमुख विकास को बनाया गया और बजरंग दल प्रखंड इन्दौरा के संयोजक की कमान सौरभ मन्हास गांधी को दी गयी,सहसंयोजक अर्जुन व गौ रक्षा प्रमुख दीपक को बनाया गया।वहीं खण्ड गंगथ का विहिप का अध्य्क्ष दिलावर,कार्य अध्य्क्ष आदित्य व मंत्री आकाश को बनाया गया।वहीँ खण्ड इन्दौरा विश्व हिंदू परिषद का अध्य्क्ष ऋषभ डडवाल को बनाया गया।

वहीँ राजीव वशिष्ठ ने बताया कि अजय शर्मा लाइटी प्रखंड के अध्य्क्ष बने हैं और यह चार खंडों के अध्य्क्ष होंगे और पहले भी अजय शर्मा के पास बजरंग दल के सह सयोंजक का पद था उसके बाद वह विशेष संपर्क प्रमुख बने और आज इनको विश्व हिंदू परिषद का प्रखंड का दायित्व दिया है।

अजय शर्मा लाइटी
विश्व हिंदू परिषद अध्य्क्ष प्रखंड इन्दौरा

वहीँ नवनिर्वाचित विश्व हिंदू परिषद के अध्य्क्ष अजय शर्मा लाइटी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मुझे जो दायित्व दिया गया है मै पूरे भरोसे से कहता हूं कि वह हिन्दू धर्म को संगठित करने की पूरी कोशिश करेंगे और हिंदुयों को अपने धर्म के बारे जागरूक करेंगे ताकि हिन्दू धर्म को बचाया जा सके।वहीँ उन्होंने सरकार को भी चेतावनी देते कहा कि जो हिन्दू विरोधी गतिविधियों करने वालों पर सरकार का ढीला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।और अवैध मस्जिदों को जो सरकारी भूमी पर बनाया जा रहा है अगर उसको तोड़ा न गया तो उग्र प्रदर्शन सरकार के विरोध में किया जाएगा।

सौरभ मन्हास गांधी
बजरंगदल संयोजक प्रखंड इन्दौरा

बजरंगदल प्रखंड इन्दौरा के नवनिर्वाचित सयोंजक सौरभ मन्हास गांधी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हिन्दू लड़कियों की रक्षा करना हमारा पहला धर्म होगा हमारी बेटियों की सुरक्षा करना हमारा फर्ज है इन्दौरा में कुछ एक वरिष्ठ जो सरकारी नुमाइंदों की गाड़ियों में आगे वाली सीट पर बैठ कर घूमते हैं और लव जेहाद कर रहे उनको जनत का रास्ता दिखाना हमारा फर्ज होगा।हिन्दू के खिलाफ आबाज को उठाने वाले को कदापि माफ नहीँ किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Breaking: हिमाचल के टैक्सी ड्राइवर की हत्या, जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के टैक्सी ड्राइवर की हत्या के...

आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित

हिमखबर डेस्क  बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर जितेंद्र सैनी...