काँगड़ा-राजीव जस्वाल
जिला कांगड़ा के पुलिस थाना गगल के अंतर्गत रविवार को 33 वर्षीय आशा कुमारी पत्नी राकेश कुमार निवासी इच्छी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार के लिए राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा ले जाया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।
महिला की शादी 2014 में हुई थी। इसके दो बच्चे हैं। एक लड़की छह साल की व बेटा आठ माह का है । आशा कुमारी का पति राकेश कुमार धर्मशाला में एक होटल में काम करता है। मृतका का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कालेज में हुआ जहां पर मृतका के मायके पक्ष की महिलाएं व पुरुष टांडा पहुंच गए। उन्होंने मृतका ससुराल पक्ष पर पति, सास व जेठानी पर मारपीट का आरोप लगाया है।
मौके पर कांगड़ा के डीएसपी सुनील राणा व एसएचओ पुलिस थाना गगल मेहरदीन पुलिस दल सहित पहुंच गए हैं। पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद मायका पक्ष लोग शांत हो गए हैं।