लंज, निजी संवाददाता
आज लंज महाविद्यालय में सुबह की बारिश के बाद जब एनएसयूआई के द्वारा कॉलेज का निरीक्षण किया गया तो कॉलेज की स्थिति बिल्कुल दिल दहला देने वाली थी।
बारिश के बाद छत से पानी गिर कर कक्षाओं में घुसा था और दीवारों से मिट्टी भी निकल गई थी तथा छत बिल्कुल गिरने की स्थिति में थी और कॉलेज की छत जिन बांस के डंडो पर टिकी है। वह भी लगातार बारिश का पानी गिरने से गल चुके हैं और कभी भी गिर सकते हैं।
इससे बच्चों की जान को नुकसान भी हो सकता है और दूसरी तरफ देखा जाए तो जो नया भवन बन रहा है, वहां लंज कॉलेज अध्यक्ष परीक्षित पाठक और प्रभारी गौरव शर्मा द्वारा उसका निरीक्षण किया तो देखा गया कि उसका कार्य पहले की तुलना में काफी तेजी से चला है।
जैसे कि 22 जुलाई को एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ताओं ने उस भवन के प्रभारी से बात की तथा उनको हमने बताया कि नए कॉलेज में 6 से 7 कमरे अच्छे से तैयार कर दिए जाएं जो कि बच्चों के बैठने के लायक हो जाए ।
तो उन्होंने हमें बताया कि 31 तारीख से पहले पहले वह 6 से 7 कमरे तैयार कर देंगे । जो की बच्चों के बैठने के लायक हो। क्योंकि जैसे ही बच्चों को नए भवन में बैठाने की अनुमति मिल जाएगी तो बच्चे जल्द से जल्द अपनी कक्षाएं नए भवन में लगवा सके।
22 जुलाई को एनएसयूआई की नए भवन के प्रभारी की बात होने के बाद भवन का जो कार्य है, वह काफी तेजी से किया जा रहा है। और प्रभारी ने बताया की हम भी जल्द से जल्द 7-8 कमरों को तैयार कर देंगे और हम चाहते है कि सरकार भी जल्द से जल्द बच्चों को नए भवन में कक्षाएं लगवाने की अनुमति दे।