डलहौजी में दो दुकानें गिरी, घरों में घुसा नाले का पानी

--Advertisement--

चम्बा, भूषण गुरुंग

उपमंडल डलहौजी में सोमवार को आफत की बरसात हुई। सुकड़ाई बाई में जहां बारिश का पानी दुकानों के अंदर घुसने से दो दुकानें ढह गई। वहीं बनीखेत के पद्धर वार्ड में नाले का पानी व मलबा लोगों के घरों में घुस गया, जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ा। प्रशासन विभिन्न स्थानों पर हुए नुकसान के आकलन व प्रभावितों की मदद में जुट गया है।

सोमवार को भारी बारिश के बीच चंबा-पठानकोट एनएच पर सुकड़ाई बाई नामक स्थान पर सड़क का पानी दो दुकानों के भीतर घुस गया, जिससे उक्त दोनों दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। यहां देसराज नाम के व्यक्ति की टेलर की दुकान व चित राम की मिठाई की दुकान थी। दुकानें ढहने से दोनों दुकानों के अंदर रखा सामान, कपड़े, मिठाईयां, सिलाई मशीनें व मिठाई तैयार करने वाले उपकरण व बर्तन इत्यादि का भी भारी नुकसान हुआ है।

बनीखेत पंचायत के पद्धर वार्ड जिसका कि कुछ हिस्सा ढलोग पंचायत के अधीन भी आता है। वहां भी नाले के पानी का जलस्तर बढ़ गया और साथ लगते घरों में मलबा घुस गया, संतोष देवी, जनक राज, गांधी राम, हेमराज, बलबीर कुमार व अन्य साथ लगते घरों में पानी घुसने का उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

पद्धर में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सोमवार दोपहर को जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर, एसडीएम जगन ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग व विद्युत परिषद सहित ग्राम पंचायत बनीखेत के प्रधान अरुण राणा, ग्राम पंचायत ढलोग की प्रधान सुदेश कुमारी, नायब तहसीलदार अजय सिंह, विजय ठाकुर, विशाल टंडन व राजस्व विभाग के अधिकारी मौका पर पहुंच गए।

डीएस ठाकुर ने प्रशासन से प्रभावितों की नियमानुसार मदद, नाले के चैनेलाइजेशन व यहां घरों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन वर्क करने का आग्रह किया। ठाकुर ने कहा कि जल्द ही सरकार के माध्यम से यहां प्रोटेक्शन वर्क करवाने के लिए बजट का प्रविधान करवाया जाएगा।

विभिन्न स्थानों पर बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है और राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावितों की नियमानुसार हर संभव मदद की जाएगी व प्रोटेक्शन कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे।

जगन ठाकुर, एसडीएम डलहौजी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब में सुबह-सुबह बड़ा धमाका, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे मजदूर

पंजाब - भूपेंद्र सिंह राजू शहर के नामी वेरका मिल्क...

सोना 3,726 रुपए सस्ता, पांच दिन में 5,677 रुपए गिरे दाम, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से 25,000 रु. नीचे

हिमखबर डेस्क दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम में भारी...

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर अगले माह से रेलगाड़ियों की बहाली की उम्मीद

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चक्की खड्ड...