मंडी, नरेश कुमार

जिला मंडी के बल्ह उपमंडल में एक नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें कर उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। आरोपित निजी बस का कंडक्टर बताया जा रहा है।

उपमंडल में चलने वाली एक निजी बस में उक्त नाबालिग लड़की रोजाना आती-जाती थी। इसी दौरान संबंधित बस के कंडक्टर ने उक्त नाबालिग के साथ दोस्ती कर ली। इसके बाद नाबालिग को कंडक्टर ने अपने साथ ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसका एक अश्लील वीडियो भी बनाया। इसके बाद उक्त आरोपित ने यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

नाबालिग को इसकी सूचना मिलने पर उसने इसकी जानकारी स्वजन को दी और उसके पिता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई आरंभ कर आरोपित की धरपकड़ शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस उक्त अश्लील वीडियो को उसने किस किस को भेजा है इसका पता लगाकर उसे डिलीट करवाएगी।

डीएसपी लीव रिर्जव अनिल पटियाल ने कहा कि नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करने की शिकायत आई है। पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।