नूरपुर: कोरोना महामारी के दौरान सेवाएं दे रही आशा वर्कर्स स्लेट नुमा टूटे हुए घर में रहने को मजबुर

--Advertisement--

Image

कोरोना महामारी के दौरान सेवाएं दे रही आशा वर्कर्स स्लेट नुमा टूटे हुए घर में रहने को मजबुर, शौचालय तक की व्यवस्था नहीं,आशा वर्कर्स सरकार व प्रशासन की अनदेखी का शिकार

नूरपुर, देवांश राजपूत

नूरपुर की पंचायत कुलाहन के वार्ड न दो में रहने वाली आशा वर्कर्स ललिता रानी स्लेटनुमा टूटे हुए घर में रहने को मजबुर है।आलम ये है कि ललिता का घर कभी भी गिर सकता है ओर कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

यहां तक कि ललिता के घर शौचालय तक नहीं है।ललिता अपने बीमार पति तरसेम लाल जोकि अस्थमा का मरीज है व 6 वर्ष की बेटी आशी के साथ इस स्लेटनूमा टूटे हुए घर में रहने को मजबुर है।

ललिता अपने परिवार के साथ हर समय डर के साए में रह रही है। कोरोना महामारी के दौरान ललिता ने घर- घर जाकर कोरोना मरीजों को समय- समय पर दवाई पहुंचाई पर आज ललिता खुद दर दर की ठोकरें खाने को मजबुर है।

पीड़ित ललिता देवी ने कहा कि 16 अगस्त 2020 को हमारा सलेटनुमा घर गिरा तो हमने पंचायत प्रधान को बताया।प्रधान यहां देखने आये तो उन्होंने कहा कि आपके मकान की हालत तो बहुत खराब है और कहा कि हम इसे बहुत जल्द ठीक करवा देंगे और आपके पास विभाग से लोग देखने आयेंगे।

मगर एक सप्ताह तक कोई भी नहीं आया।हमने प्रधान से दोबारा पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने आगे बता दिया है बस आ जाएंगे, पर जब एक महीने तक कोई नहीं आया तो हमने अपने पति को कहा कि आप पटवारी से पता करो कि क्या हुआ।

जब वह पटवारी से मिले तो पटवारी ने कहा कि हमें आप के बारे में प्रधान ने कुछ नहीं बताया है।ललिता ने बताया कि फिर हम बीडीओ नूरपुर से मिले तो उन्होंने कहा कि आप पंचायत में जा कर प्रस्ताव में डालवाओ।

हमने प्रधान को भी बताया पर कुछ नहीं हुआ।ललिता ने बताया कि अब नयी पंचायत बन गई है तो हम उनको भी कह रहे हैं। वह यही कहते हैं कि हो जाएगा। पर अभी तक हमारी कोई मदद नहीं हुई और हमें मजबूरी में इसी घर में रहना पड़ रहा है।

समाजसेवी अकिल बक्शी ने बताया कि हम रणजीत सिंह बक्शी हेल्प लाइन की तरफ से सेवा करने कूलाहन में आये थे तो आशा वर्कर्स ललिता देवी ने हमारी राशन वितरण में मदद की। जब हम ललिता के घर आए तो यह देखा कि इनके घर की बहुत ही दायनिय स्थिति है।

इनका न तो स्वच्छ अभियान के तहत कोई शौचालय वनाया गया है और न ही ललिता का घर प्रधानमंत्री आवास योजना में डाला गया है। जब कि पिछली बरसात में इनके दो कमरों में से एक दीवार गिर गई थी।

इन्होंने अपनी तरफ से पंचायत प्रतिनिधियों को कहा है पर अभी तक इनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।इनका घर अगर एक या दो बारिश ज्यादा होती है तो यह गिर जाऐगा।अकिल ने कहा कि उसके बाद जो मुआवजा लेकर आएंगे उससे बेहतर है कि क्यों न इसे पहले ही ठीक करवा दे।इनको अभी सख्त जरूरत है इसके लिए इन्हें।

प्रशासन से फौरन मदद मिले या पंचायत द्वारा इनके लिए घर वनाने के लिए आपातकालीन ग्रांट दिलवाई जाए । पिछले दो महीनों से आशा वर्कर्स को बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया गया है।इनको कोविड मरीजों के घर में भेजा गया है।

इनका वेतन बढ़ाना तो दूर की बात है इनकी किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की गई ।बस एक टोकन मनी देकर सम्मानित किया है। अगर हमें कुछ करना ही है तो हमें इनकी मदद करने की जरूरत है। क्योंकि अगर कोविड की तीसरी लहर आती है तो यही सबसे पहले आगे काम करेंगे ।

इसी बात को मद्देनजर रखते अकिल बक्शी ने रणजीत बक्शी हेल्प लाइन की तरफ से एक हजार ईंटे दी, ताकि जब भी इनके घर का काम शुरू हो तो इनके काम आ सके।

खंड विकास अधिकारी द्वारा तुरन्त सज्ञान लिया गया।

खंड विकास अधिकारी डॉ रोहित शर्मा को मीडिया से इस सारे मामले की जानकारी मिली तो रोहित शर्मा ने तुरन्त सज्ञान लिया और पंचायत प्रधान ओर पंचायत सचिव से इस मुद्दे पर बात की ओर ललिता के घर व शौचालय के लिए कहा।

डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि ललिता का घर प्रधानमंत्री योजना के तहत चयनित परिवार है।जब भी प्रधानमंत्री योजना के तहत स्वीकृत आएगी तो प्राथमिकता के तहत स्वीकृत अनुदान राशि दे दी जाएगी।रोहित शर्मा ने कहा कि समग्र योजना के तहत शौचालय बनाए जा रहे है इसका लाभ भी परिवार ले सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...