नगरोटा सूरियां। व्यूरो, रिपोर्ट
नगरोटा सूरियां के साथ लगती पंचायत सुगनाड़ा वलोहड़ तथा पंचायत कथोली इत्यादि के ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग सरकार तथा पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पौग झील मैं जो पंजाब से गुर्जरों ने अपने मवेशियों के साथ डेरा जमा कर रखा हुआ है , उन्हें 2 दिन के भीतर वहां से नहीं हटाया, तो ग्रामीण स्वयं इन गुर्जरों को वहां से हटाएंगे और एक बहुत बड़ा आंदोलन होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि इन गुर्जरों ने यहां चारों ओर गंदगी डाल रखी है, जिसके कारण कई बीमारियां फैल रही हैं। इस बारे पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी एक पत्र सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि जो यह गुर्जर यहां पर आए हुए हैं, उनके मवेशियों को इतनी बीमारियां हैं कि हमारे स्थानीय किसानों के बहुत से पशु इन गुर्जरों के मवेशियों की बीमारी के कारण मर रहे हैं और बहुत से किसानों के पशु बीमार हो गए हैं।