महिला आयोग में आया सोलन का मामला, पति नहीं दे रहा खर्चा
सोलन, जीवन वर्मा
आईटीबीपी में अफसर के पद पर तैनात 55 साल के एक व्यक्ति ने पड़ोसन के प्यार के चक्कर में अपनी पत्नी समेत दो बेटियां व एक बेटे को छोड़ दिया। सोलन जिला का यह मामला मंगलवार को महिला आयोग में पहुंचा। पत्नी का आरोप है कि 55 साल की उम्र में उनके पति ने उन्हें मझदार में छोड़ दिया।
पड़ोस में ही किसी महिला के साथ अफेयर चलाया और जब घर में इस बारे में पता चला तो, दो सालों से घर भी नहीं आए। महिला ने कहा कि उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। बेटा इंजीनियरिंग कर रहा है, लेकिन उसकी फीस देने तक के पैसे नहीं है।
महिला ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में वे जाए भी तो कहां। आयोग में पत्नी ने यह भी कहा कि आज की इस महंगाई के दौर में वो खेतीबाड़ी कर ही गुजारा कर रही है। इससे आमदनी भी सही ढंग से नहीं हो रही है। ऐसे में घर का खर्चा उठाना भी मुश्किल हो रहा है। आयोग की अध्यक्ष ने इस पूरे मामले पर महिला का पक्ष सुना।
हालांकि समन जारी होने के बाद भी पीडि़ता का पति कोर्ट के सामने पेश नहीं हुआ। इस वजह से मंगलवार को कोई फैसला नहीं हुआ, लेकिन महिला कोर्ट ने सोलन की महिला को आश्वस्त किया कि कोर्ट उन्हें आधा खर्चा दिलवाएगा। बता दें कि पीडि़त महिला का पति आईटीबीपी में बड़ी पोस्ट पर तैनात है। उधर, आयोग ने दूसरी बार महिला के पति व उसकी प्रेमिका को समन भेजकर कोर्ट में तलब किया है।
मंगलवार को महिलाओं से जुड़े 22 मामलों की सुनवाई के लिए आयोग ने समन भेजे थे, लेकिन उस में से केवल आठ ही केस लगे। उस में से कोर्ट की ओर से दो केस को बंद किया गया। महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने कहा कि दो दिन चले कोर्ट में लगभग 13 मामलों पर सुनवाई हुई। उसमें नौ मामलों को क्जोल किया गया, इसके साथ ही दो मामलों को हरियाणा व दिल्ली आयोग रैफर किया गया है। सात मामले आपसी सहमति के बाद बंद भी हो गए है।