आबकारी व कराधान विभाग के पंडोगा बैरियर पर टीम ने दस किलो चांदी बरामद किया है। गाड़ी नंबर पीबी 12 एक्स 7155 को जांच के लिए रोका तो उसमें से 10 किलो चांदी बरामद हुई।
ऊना, अमित शर्मा
आबकारी व कराधान विभाग के पंडोगा बैरियर पर टीम ने दस किलो चांदी बरामद किया है। गाड़ी नंबर पीबी 12 एक्स 7155 को जांच के लिए रोका तो उसमें से 10 किलो चांदी बरामद हुई। गाड़ी चालक अजय कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी नंगल पंजाब चांदी के कोई भी वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाया।
कराधान विभाग ने चांदी को अवैध रूप से लाने पर 42000 रुपये जुर्माना मौके पर कर दिया। जानकारी के अनुसार आभूषण निर्माण के प्रयोग के लिए अक्सर इन्ही रास्तों द्वारा चांदी और सोने की तस्करी की जाती है।
सूत्रों के अनुसार आभूषणों का कार्य अधिकतर बिना बिल के ही किया जाता है। सोने और चांदी के तैयार आभूषण भी अवैध तरीके से प्रदेश में लाए जाते हैं और उन्हें बिना बिल के ही बेचा जाता है। आबकारी कराधान के ईटीओ संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया चांदी बिना बिल के लाई जा रही थी और कार चालक कोई भी वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस पर विभाग ने कार्रवाई अमल में लाई है।