शाहपुर, नितिश पठानियां
नगर निगम पालमपुर के वार्ड दो के रामचौक में शाहपुर की महिला की हत्या के तीनों आरोपितों को न्यायालय ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। शनिवार को डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट के बाद गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में कोई भी राज नहीं उगला है।
पहली जून को जंगी पुल के निकट किराये के मकान में रह रही शाहपुर की महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था। ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई थी। हत्या को सुलझाने में फारेंसिक विशेषज्ञों का सहयोग रामबाण सिद्ध हुआ व एक माह बाद डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में तीनों की संलिप्तता पाई गई है।
महिला हत्या से कुछ दिन पहले ही पालमपुर में किराये का मकान लेकर रह रही थी। डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ जारी है। न्यायालय ने तीनों आरोपितों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।