मण्डी, नरेश कुमार
पुलिस थाना सदर की टीम ने गश्त के दौरान पंजाब नंबर गाड़ी से 400 टिन बिरोजा बरामद किया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके यहां से गाड़ी के भी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं।
पुलिस उपाधीक्षक अशीष शर्मा के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक तेज सिंह अन्वेषण अधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में रविवार सुबह नेला-मझवाड सड़क पर एक टैम्पों मझवाड की तरफ से आया, जिसे रोक कर जब ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उक्त टैम्पो में कोई गैरकानूनी समान होना पता चला, जिस पर टैम्पो की तलाशी ली गई, तो उसमें से 400 टीन बिरोजा बरामद हुए।
इस संदर्भ में गाड़ी चालक कोई भी परमिट व लाइसेंस नहीं दिखा सका। लिहाजा पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में मौके के हालात को मद्देनजर रखते हुए ड्राइवर चालक के खिलाफ थाना सदर मंडी में मुकदमा दर्ज किया है।